
बीजापुर, छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 माओवादी मारे गए। यह एनकाउंटर शनिवार सुबह से जारी है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है।
माओवादियों की मौजूदगी का मिला इनपुट
शुक्रवार को पश्चिम बस्तर डिवीजन में सशस्त्र माओवादियों की हलचल की सूचना मिली थी। इस पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और CRPF की कोबरा बटालियन को कार्रवाई के लिए भेजा गया।
सुबह 8:30 बजे से मुठभेड़ जारी
अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार सुबह 8:30 बजे माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 8 नक्सली ढेर हो गए। अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है और अतिरिक्त जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
बीजापुर में नक्सली गतिविधियां तेज
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों को करारा जवाब दिया जा रहा है।