
औरंगजेब की कब्र विवाद: नागपुर में हिंसा, दो गुटों में झड़प, गाड़ियां जलीं
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। सोमवार शाम दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
कैसे भड़की हिंसा?
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने महाराष्ट्र के कई शहरों में प्रदर्शन किया और औरंगजेब का पुतला जलाया। नागपुर में भी प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू हो गई।
मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील
नागपुर की हिंसा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा,
“पुलिस हालात को संभाल रही है, अफवाहों पर विश्वास न करें और प्रशासन का सहयोग करें।”
महाराष्ट्र में कई जगह प्रदर्शन
औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में प्रदर्शन हुआ। मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि “जो लोग औरंगजेब की विचारधारा को बढ़ावा देना चाहते हैं, उन्हें कुचल दिया जाएगा।”