
महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को समन भेजा है। उन्हें 24 फरवरी को साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन विवादित सवालों को लेकर भेजा गया है, जिनकी वजह से रणवीर अल्लाहबादिया मुश्किल में फंसे हैं। वहीं, समय रैना को 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है।
विवाद का कारण:
दरअसल, समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में आ गया था। इस शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल पूछा था। इसके बाद से विवाद ने तूल पकड़ लिया और रणवीर को अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगनी पड़ी। शो के निर्माता समय रैना ने भी विवाद को शांत करने के लिए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया।
धमकियों का सामना कर रहे हैं रणवीर अल्लाहबादिया:
रणवीर अल्लाहबादिया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अल्लाहबादिया ने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘‘मैं इस स्थिति में डरा हुआ महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’’ उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में भी घुस आए थे। हालांकि, रणवीर ने यह भी कहा कि वे किसी से डरकर भागने वाले नहीं हैं और उन्हें पुलिस एवं न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है।
समय रैना ने शो के सभी एपिसोड्स हटाए:
रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना तेज हो गई है। उनके खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में पुलिस में शिकायतें दर्ज की गई हैं। इसके बाद, समय रैना ने शो के सभी 18 एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया और यह भी कहा कि वे अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे।