UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने इस पर प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस व बीजेपी को एक जैसी पार्टियां करार दिया।
मायावती ने ट्विटर पर लिखा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अमित शाह का संसद में अपमान देशभर में लोगों में भारी गुस्सा उत्पन्न कर रहा है। वहीं, कांग्रेस का इस पर प्रतिक्रिया देना पूरी तरह से धोखाधड़ी और स्वार्थ की राजनीति है। ये दोनों पार्टियां बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयायियों से वोट जुटाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन असल में दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, जो बाबा साहेब के सम्मान को नुकसान पहुंचाते हैं।”
मायावती ने आगे कहा, “वास्तव में बाबा साहेब और बहुजन समाज के महान संतों को सम्मान देने का काम सिर्फ बीएसपी सरकार ने किया है, जो जातिवादी पार्टियों को मंजूर नहीं आया। खासकर सपा ने तो नए जिले, संस्थाओं और योजनाओं के नाम तक बदल दिए।”
इसके अलावा, मायावती ने 24 दिसंबर को देशभर में आंदोलन की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “अमित शाह के बयान से पूरे देश के समाज में गहरी नाराजगी है, और उनके शब्दों ने लोगों के दिलों को आहत किया है। इस अपमान के खिलाफ 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन होगा।”