Navrashtra Bharat 2025 01 09t182424.400

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। इस घटना में 9 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। यह हादसा सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड इलाके में हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आसपास के जिलों से भी प्रशासन की टीम मौके पर आ रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि प्लांट में लोहे की पाइप का निर्माण किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। मलबे में दबे मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। मौके पर स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा से आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया गया है। जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जा सके।

Please follow and like us:
RSS
Follow by Email
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *