कोलकाता/दिल्ली – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में भीतरी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के दो बड़े सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच ऐसी भिड़ंत हुई कि मामला व्हाट्सएप ग्रुप से होते हुए ममता दीदी तक पहुंच गया। दोनों नेताओं की तीखी बहस ने पार्टी की अंदरूनी राजनीति की परतें खोलकर रख दी हैं।
4 अप्रैल को हुआ धमाका – चुनाव आयोग के बाहर भिड़े TMC सांसद
4 अप्रैल को TMC के सांसदों को चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने जाना था। तय हुआ था कि सभी सांसद पहले पार्टी दफ्तर में मिलेंगे, फिर एक साथ निकलेंगे। लेकिन सांसद कीर्ति आजाद सीधे EC दफ्तर पहुंच गए। बस फिर क्या था, सांसद कल्याण बनर्जी भड़क उठे। इसके बाद जो हुआ, उसने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया।
व्हाट्सएप ग्रुप में खुलकर हुआ हमला – ‘मुझे गिरफ्तार करवा लो’ से लेकर ‘ज्यादा पी ली है’ तक की जुबानी जंग
कल्याण बनर्जी ने ग्रुप चैट में तीखा तंज कसते हुए लिखा –
“मैं दिल्ली से कोलकाता आ गया हूं, बीएसएफ और दिल्ली पुलिस को भेजकर मुझे गिरफ्तार करवा लो।”
इसके बाद उन्होंने लिखा – “International Great Lady” – जो संभवतः ममता बनर्जी की ओर इशारा था।
कीर्ति आजाद का जवाब और भी ज्यादा चौंकाने वाला था –
“तुमने ज्यादा पी ली है, अब जाकर आराम से सो जाओ। बच्चों जैसी हरकत मत करो, तुम्हारे पास जिम्मेदार पद है।”
उन्होंने आगे कहा – “मुझे उकसाओ मत।”
कल्याण बनर्जी का पलटवार – ‘क्रिकेट चुनाव तक हार गए थे!’
जवाब में कल्याण बनर्जी ने कहा कि कीर्ति आजाद को पहले भी पार्टी से निकाला गया था क्योंकि वो अंदरूनी राजनीति करते हैं। उन्होंने ताना कसते हुए कहा –
“तुम इतने पॉपुलर हो कि क्रिकेट का चुनाव तक हार गए थे!”
बीजेपी ने उठाया मुद्दा – पोल खोलने पहुंचे अमित मालवीय
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठा लिया। उन्होंने एक्स (X) पर लिखा कि यह विवाद सिर्फ EC ऑफिस तक नहीं रहा बल्कि TMC के WhatsApp ग्रुप में भी खूब बवाल मचा। उन्होंने कहा कि यह मामला अब ममता बनर्जी के पास पहुंच चुका है।
बचाव में उतरी पुलिस, ममता बनर्जी ने लगाई फटकार!
सूत्रों के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। ममता बनर्जी को बीच में आकर दोनों सांसदों को शांत रहने की सख्त हिदायत देनी पड़ी।






























































































































































































































































































































