नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में वसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब देश अभी हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के दर्द से उबर नहीं पाया है।
आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
सूत्रों के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना ने वसंतगढ़ क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है। सेना इस बात का भी पूरा ध्यान रख रही है कि ऑपरेशन के दौरान किसी स्थानीय नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे।
पहलगाम हमले के बाद देश में हाई अलर्ट
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशंस को तेज कर दिया है। उधमपुर की यह मुठभेड़ उसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसके तहत आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
ऑपरेशन में सेना का व्यापक प्लान
सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए हाई-टेक उपकरणों और ड्रोन की भी मदद लेनी शुरू कर दी है। पूरे क्षेत्र में नाइट विजन से लैस जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आतंकी की हरकत पर तुरंत कार्रवाई हो सके।































































































































































































































































































































