Navrashtra Bharat

तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को धमकाया, नाचने पर किया मजबूर – वीडियो वायरल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी को धमकी देते और जबरन नचवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है

क्या है वीडियो में?

वीडियो में तेजप्रताप यादव स्टेज पर बैठे हुए हैं और माइक लेकर भीड़ को निर्देश दे रहे हैं। इसी दौरान वह एक पुलिसकर्मी से कहते हैं कि हम गाना गाएंगे और आपको ठुमका लगाना है। जब पुलिसकर्मी ऐसा करने से हिचकिचाता है, तो तेजप्रताप उसे सस्पेंड कराने की धमकी देते हैं। यह वीडियो पटना में तेजप्रताप यादव के घर पर हुए होली कार्यक्रम का बताया जा रहा है

राजनीतिक विवाद शुरू

इस वीडियो के सामने आने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गईजेडीयू और बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

जेडीयू का बयान

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस वीडियो पर नाराजगी जताते हुए कहा,
“बिहार अब बदल चुका है। जंगलराज का दौर खत्म हो गया, लेकिन लालू जी के बेटे की हरकतें अब भी नहीं बदली हैं। एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने के लिए मजबूर करना और धमकी देना बिल्कुल गलत है।”

बीजेपी का हमला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो पर कहा,
“जैसा बाप, वैसा बेटा! पहले लालू यादव सीएम रहते हुए कानून को अपने इशारों पर नचाते थे, अब उनका बेटा पुलिसवालों को नचाने की कोशिश कर रहा है। यह जंगलराज की मानसिकता दिखाता है। अगर गलती से भी ये सत्ता में आ गए, तो कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को भी नचाएंगे।”

Please follow and like us:
RSS
Follow by Email
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English