पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) से जुड़ी एक महिला आत्मघाती हमलावर ने रविवार रात चागाई जिले के नकुंडी कस्बे में स्थित फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया। इस धमाके के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लंबा मुठभेड़ चला, जिसमें कुल छह आतंकी मारे गए।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, आत्मघाती हमलावर की पहचान जिनाता रफीक के रूप में की गई है और BLA ने उसका फोटो भी जारी किया है।
धमाके के बाद 6 आतंकियों ने किया था मुख्यालय पर हमला
धमाका होते ही छह सशस्त्र आतंकी FC मुख्यालय में घुसने की कोशिश करने लगे।
- तीन आतंकी गेट के पास हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिए गए
- बाकी तीन किसी तरह परिसर के अंदर घुस गए, लेकिन बाद में FC जवानों ने उन्हें भी मार गिराया
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार शाम तक मुख्यालय के अंदर से रुक-रुककर गोलियों और धमाकों की आवाजें आती रहीं।
महिला आतंकियों के बढ़ते इस्तेमाल से बढ़ी चिंता
यह घटना इस बात का संकेत है कि BLA अब महिला आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल लगातार बढ़ा रहा है।
यह कम से कम तीसरी बार है जब संगठन ने किसी महिला का ऐसी वारदात में इस्तेमाल किया है।
- अप्रैल 2022 में दो बच्चों की मां शरी बलूच ने कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के बाहर धमाका कर तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी।
- जून 2023 में सुमैया कलंदरानी बलूच ने तुरबत में पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया था।
- अक्टूबर 2024 में कराची एयरपोर्ट के पास दो चीनी इंजीनियरों की हत्या की साजिश में भी BLA की एक महिला सदस्य मुख्य भूमिका में सामने आई थी।





















































































































































