Navrashtra Bharat

हर हफ्ते बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से नई-नई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं, जिनसे उम्मीद होती है कि ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेंगी और मेकर्स की झोली भर देंगी। लेकिन हर बार यह संभव नहीं हो पाता। आज के दौर में जब फिल्में 100-200 करोड़ रुपये के बजट में बन रही हैं, तो सिर्फ अच्छी ओपनिंग काफी नहीं होती, रिकवरी भी जरूरी हो जाती है।

इस हफ्ते 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें दो साउथ की पैन इंडिया रिलीज हैं और एक बॉलीवुड की मेगास्टार फिल्म। हिंदी सिनेमा की ओर से अजय देवगन की ‘रेड 2’, तेलुगु सिनेमा से नानी की ‘हिट 3’ और तमिल सिनेमा से सूर्या की ‘रेट्रो’ ने एक साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी। तीनों ही फिल्मों ने पहले दिन शानदार ओपनिंग दर्ज की है, और अब इनकी कमाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


रेट्रो ने मारी सबसे बड़ी छलांग – ₹19.25 करोड़ की ओपनिंग

सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर रेट्रो ने पहले ही दिन जबरदस्त कलेक्शन के साथ बाकी फिल्मों को पछाड़ दिया। फिल्म ने पहले दिन भारत में ₹19.25 करोड़ की कमाई की है। दर्शकों को फिल्म की कहानी, संगीत और एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। हाई ऑक्यूपेंसी और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते यह फिल्म वीकेंड पर 50 करोड़ पार कर सकती है।


‘रेड 2’ ने दिखाई दमदार शुरुआत – ₹18.25 करोड़ की कमाई

अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ ने हिंदी बेल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन फिल्म ने भारत में ₹18.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 34.36% रही, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों जगह पकड़ बनाई है। वीकेंड में यह फिल्म भी आसानी से 50 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।


‘हिट 3’ भी पीछे नहीं – ₹18.00 करोड़ की कमाई

नानी की थ्रिलर फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ ने तेलुगु भाषी दर्शकों को बखूबी लुभाया है। पहले दिन फिल्म ने ₹18.00 करोड़ का कलेक्शन किया और इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 87.98% दर्ज की गई, जो बेहद शानदार है। यह नानी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन चुकी है। ‘हिट 3’ वीकेंड में तेजी से कमाई करते हुए मजबूत स्थिति बना सकती है।


तीनों फिल्मों की कुल कमाई: ₹55.50 करोड़ से ज्यादा

तीनों ही फिल्मों ने मिलकर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹55.50 करोड़+ का कलेक्शन किया है, जो दर्शाता है कि भारतीय दर्शक अब अच्छे कंटेंट की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। वीकेंड पर यह आंकड़ा ₹150 करोड़ को पार कर सकता है।

Please follow and like us:
RSS
Follow by Email
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English