Navrashtra Bharat (8)

नोएडा। नोएडा स्टेडियम में आयोजित 14वें महाकौथिग मेले ने स्टेडियम परिसर को मिनी उत्तराखंड के रूप में तब्दील कर दिया। इस मेले में दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासी आम-ओ-खास लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मेले में विभिन्न हिस्सों से पहुंचे पहाड़ी समुदाय के लोगों ने अपनी कला, संस्कृति और साहित्यिक विरासत का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में इस मेले के मंच पर हर साल की तरह इस बार भी काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें रमेश घिन्दियाल, रघुवर दत्त शर्मा, बृज मोहन बेदवाल, पृथ्वी सिंह केदारखंडी, जगत कुमौनी, किरण पंत, रमेश हितैषी, कुंज बिहारी मुंडेनी, राजेन्द्र सिंह भंडारी, डॉ बिहारी लाल जालंधरी, दिनेश ध्यानी और भगवती जुयाल गंदेशी जैसी पहाड़ की नामी गिरामी साहित्यिक हस्तियों ने शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

Whatsapp Image 2024 12 26 At 14.53.09 E659bcac


21 से 25 दिसम्बर तक चलने वाला ये वार्षिक महाकौथिग मेला न केवल पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने में सफल रहा, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का मौका भी प्रदान किया। मेले में पारंपरिक खान-पान, वेशभूषा, लोक कला और गीत-संगीत की भी खास प्रस्तुति देखी गई। ये आयोजन पहाड़ी संस्कृति और रीति-रिवाजों को जीवंत रखने के साथ ही नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। मंगलवार को इस मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे धे।

Whatsapp Image 2024 12 26 At 14.53.09 521df484
Please follow and like us:
RSS
Follow by Email
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *