मेरठ के परतापुर स्थित शताब्दीनगर सेक्टर-4 में पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा के दौरान भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मचने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही मेरठ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। यह घटना कथा स्थल के प्रवेश द्वार पर हुई, जहां भारी भीड़ के कारण धक्कामुक्की शुरू हो गई थी।
भारी संख्या में जुट रहे हैं श्रद्धालु
कथा का आयोजन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक किया गया है। रोजाना दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलने वाली इस कथा में लगभग एक लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं, और दो घंटे बाद यह संख्या डेढ़ लाख तक पहुंच जाती है। कथा स्थल पर प्रवेश के दौरान महिलाओं को रोकने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे स्थिति बिगड़ गई।
विभिन्न राज्यों से आ रहे श्रद्धालु
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मेरठ और आसपास के जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 1,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
एसपी का बयान: भगदड़ की घटना से इनकार
मेरठ एसपी ने भगदड़ की घटना को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर शांति बनी हुई है और पुलिस बल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां किसी भी प्रकार की भगदड़ नहीं हुई है और कथा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।