Navrashtra Bharat 2025 01 07t094545.569


लखनऊ। 06 जनवरी: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिक से अधिक पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए, आयुष्मान मरीजों को घर के निकट इलाज में मिल रही मदद।

उत्तर प्रदेश में कुल 5834 अस्पताल में आयुष्मान योजना संचालित हो रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि योजनान्तर्गत 2949 सरकारी व 2885 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। जो कि पूरे देश में सर्वाधिक है। प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है।

5.13 करोड़ का बना आयुष्मान कार्ड

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक कुल 7.43 करोड़ लक्षित लाभार्थियों में 5.13 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को खोज कर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। लगभग 92 प्रतिशत पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन चुका है।

53.93 लाख मरीजों को फ्री इलाज

श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक 53.93 लाख पात्र मरीजों को फ्री इलाज मिल चुका है। इन मरीजों के इलाज पर 8483 करोड़ रुपए खर्च हुए। सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों की मदद व क्लेम सम्बंधी कार्यों के निस्तारण के लिए बेनीफिसियरी फैशिलिटेशन एजेन्सी (बीएफए) को चयनित किया गया है। संस्था के माध्यम से आयुष्मान मित्रों की तैनाती की गई है। जो पात्र मरीजों की मदद कर रहे हैं।

Please follow and like us:
RSS
Follow by Email
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *