
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की बड़ी वजह टीम के प्रमुख बल्लेबाजों, विराट कोहली और रोहित शर्मा, का खराब प्रदर्शन रहा। दोनों खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। हार के बाद, विराट कोहली के पूर्व साथी और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने उन्हें कुछ अहम सुझाव दिए हैं। डिविलियर्स ने कोहली को फॉर्म में वापस लौटने और मैदान पर विवादों से बचने का उपाय बताया है।
विराट कोहली का फॉर्म रहा निराशाजनक
आरसीबी के अपने पुराने साथी विराट कोहली को सलाह देते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें अपनी मानसिकता को फिर से दुरुस्त करने और मैदान पर विवादों से दूर रहने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोहली ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया और पांच मैचों की इस सीरीज में नौ पारियों में केवल 190 रन बनाए। कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर बार-बार आउट होते देखा गया। हालांकि, सीरीज के पहले मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था, जिससे टीम इंडिया को 295 रन की बड़ी जीत मिली थी। लेकिन यह भारत की इस सीरीज में एकमात्र जीत रही।
एबी डिविलियर्स की खास सलाह
सीरीज के समापन के बाद, एबी डिविलियर्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मेरा मानना है कि सबसे अहम बात यह है कि हर बार अपनी मानसिकता को रीसेट करें। विराट को चुनौतियों का सामना करना पसंद है, लेकिन जब आप खराब फॉर्म में हों, तो इनसे दूर रहना ज्यादा फायदेमंद होता है। एक बल्लेबाज के तौर पर खुद को नए तरीके से तैयार करना जरूरी है। हर गेंद मायने रखती है, चाहे गेंदबाज कोई भी हो।”
बता दें कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली को कई मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और दर्शकों से उलझते हुए देखा गया, जिससे उनके खेल पर भी असर पड़ा। डिविलियर्स ने उनके इसी रवैये पर ध्यान दिलाते हुए विवादों से बचने की सलाह दी है।