
नई दिल्ली – टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और भारत के गौरव नीरज चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। वजह? उन्होंने पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को अपनी अगुवाई में होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classic) टूर्नामेंट में आमंत्रित किया था। हालांकि, यह बुलावा आतंकवादी हमले से पहले भेजा गया था, लेकिन इसके बाद उठे विवाद ने नीरज को आहत कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। ऐसे समय में जब भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है, नीरज द्वारा अरशद को टूर्नामेंट में बुलाना लोगों को नागवार गुज़रा और वे नीरज पर सवाल उठाने लगे।
हालांकि, अरशद नदीम ने पहले ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें 22 मई को एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कोरिया रवाना होना है। बावजूद इसके, ट्रोल्स ने नीरज को जमकर निशाना बनाया, यहां तक कि उनके परिवार को भी इसमें घसीट लिया।
नीरज चोपड़ा का इमोशनल जवाब: “मुझे खुद को साबित नहीं करना चाहिए”
नीरज चोपड़ा ने इस ट्रोलिंग का जवाब देते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“मैं आमतौर पर ज्यादा नहीं बोलता, लेकिन जब बात मेरे देश और मेरे परिवार के सम्मान की हो, तो चुप रहना मुश्किल है। अरशद को बुलाना सिर्फ एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी को आमंत्रण था – इससे ज्यादा कुछ नहीं। जो बुलावा भेजा गया था, वह हमले से पहले भेजा गया था। टूर्नामेंट का उद्देश्य भारत में खेल को बढ़ावा देना है, किसी देश की राजनीति से इसका कोई संबंध नहीं है।”
उन्होंने आगे लिखा:
“मेरी नीयत और देशभक्ति पर सवाल उठाना बेहद दुखद है। जब मेरी मां ने एक साल पहले बयान दिया था, तब लोग उनकी तारीफ कर रहे थे, आज वही लोग उन्हें भी ट्रोल कर रहे हैं। मैं भारत के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और यही मेरी पहचान है।”
नीरज चोपड़ा: भारत को दिला चुके हैं कई ऐतिहासिक जीतें
- टोक्यो ओलंपिक 2020 – गोल्ड मेडल
- पेरिस ओलंपिक 2024 – सिल्वर मेडल
- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप – गोल्ड मेडल
- डायमंड लीग चैंपियन
- एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स – पदक विजेता
- सर्वश्रेष्ठ थ्रो – 89.94 मीटर