Navrashtra Bharat

नई दिल्ली – बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनालिटी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि बॉलीवुड के सबसे पढ़े-लिखे एक्टर्स में भी गिने जाते हैं? हाल ही में इंटरनेट पर शाहरुख खान का एक एडमिशन फॉर्म वायरल हो रहा है, जिसमें उनके 12वीं क्लास के मार्क्स भी सामने आए हैं।

वायरल हुआ SRK का एडमिशन फॉर्म

Image

यह एडमिशन फॉर्म उस समय का है जब शाहरुख ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिला लिया था। इस फॉर्म को Delhi University Times नामक स्टूडेंट पोर्टल ने शेयर किया है। वायरल फॉर्म में शाहरुख की पासपोर्ट साइज फोटो, 12वीं के सब्जेक्ट्स और उनके मार्क्स भी नजर आ रहे हैं।

इंग्लिश में आए थे सबसे कम मार्क्स

वायरल तस्वीर के अनुसार, शाहरुख खान को अंग्रेजी (English) में सबसे कम 51 मार्क्स मिले थे। हालांकि, बाकी सभी विषयों में उनके नंबर अच्छे थे। खास बात यह है कि उन्होंने गणित में 75 नंबर हासिल किए थे, जिसे देख सोशल मीडिया यूज़र्स काफी हैरान हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन

शाहरुख खान के इस पुराने एडमिशन फॉर्म पर यूज़र्स के फनी और पॉजिटिव कमेंट्स की बाढ़ आ गई है:

  • एक यूज़र ने लिखा, “Maths mein 75! SRK sir, you rock!
  • दूसरे ने कहा, “Number se farq nahi padta, kabil hona zaroori hai.
  • एक और यूज़र ने मजे लेते हुए लिखा, “Shahrukh ke marks mere papa se bhi kam hain… dono hi successful hain!

जानिए शाहरुख खान की पढ़ाई का सफर

  • स्कूलिंग: शाहरुख ने दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से पढ़ाई की।
  • ग्रेजुएशन: हंसराज कॉलेज से Economics (Hons) में स्नातक।
  • पोस्ट-ग्रेजुएशन: जामिया मिलिया इस्लामिया से Mass Communication की पढ़ाई की, जिसे बाद में एक्टिंग करियर के लिए छोड़ दिया।

2023 में दिए थे तीन सुपरहिट फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने साल 2023 में Pathaan, Jawan और Dunki जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज किया। हालांकि, 2024 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। अब फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म ‘King’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुआ है।

Please follow and like us:
RSS
Follow by Email
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English