
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो गई है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह 11 जनवरी को दिल्ली के झुग्गी क्लस्टर्स के प्रधानों से मुलाकात करेंगे। यह संवाद कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान करीब 3,000 झुग्गी झोपड़ियों के प्रधानों के साथ अमित शाह सीधा संवाद करेंगे।
दिल्ली भाजपा ने पिछले साल 21 जून को झुग्गी संपर्क अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत दिल्ली के 1,000 से अधिक बूथों को कवर करने के लिए 253 विस्तारकों को नियुक्त किया गया था, जिनमें 53 महिला विस्तारक भी शामिल थीं। प्रत्येक विस्तारक को 2-3 बूथों की जिम्मेदारी दी गई थी, ताकि वे इन क्षेत्रों में भाजपा के प्रभाव को मजबूत कर सकें।
झुग्गी अभियान समिति का गठन
भाजपा ने झुग्गी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए “झुग्गी अभियान समिति” का गठन किया। इस समिति के तहत सभी प्रमुख भाजपा नेताओं को झुग्गियों में संपर्क करने और वहां एक रात बिताने का कार्यक्रम बनाया गया। इसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं को समझना और उनके समाधान की दिशा में कदम उठाना था।
दिल्ली भाजपा के महासचिव और झुग्गी अभियान के संयोजक विष्णु मित्तल ने कहा कि इस बार भाजपा झुग्गी क्षेत्रों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। उन्होंने कहा, “दिल्ली के झुग्गी क्लस्टर्स की स्थिति बेहद खराब है। भाजपा ने इन क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी हैं। खासतौर पर बिजली के बढ़े हुए बिलों से लोग परेशान हैं। एक-एक व्यक्ति के 10,000 रुपये से अधिक के बिजली बिल आ रहे हैं।”
विष्णु मित्तल ने यह भी बताया कि 11 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के क्लस्टर्स के प्रधानों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, “बार-बार झूठ की हांडी नहीं चढ़ती। अब लोग आम आदमी पार्टी की सच्चाई समझ चुके हैं।”