
दिल्ली चुनाव 2025: पटपड़गंज की जनसभा में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप
दिल्ली चुनाव 2025 के चलते पटपड़गंज की जनसभा में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने केजरीवाल को “शराब घोटाले का सूत्रधार” बताते हुए कहा कि वह “शीशमहल” में रहते हैं। इस तीखे बयान के बाद केजरीवाल ने भी पलटवार करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला।
राहुल गांधी का आरोप: “बेईमान ही खुद को ईमानदार कहते हैं”
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, “अरविंद केजरीवाल अपने आपको ईमानदार साबित करने के लिए खुद को सर्टिफिकेट दे रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि जो व्यक्ति बेईमान होता है, वही खुद को ईमानदार कहता है।” इसके साथ ही राहुल ने दावा किया कि केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी से डरते हैं और उनके सामने “कांप जाते हैं।”
केजरीवाल का पलटवार: “बीजेपी और कांग्रेस में क्या समझौता हुआ?”
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “लोग पूछ रहे हैं, राहुल गांधी जी ‘राजमहल’ पर चुप क्यों हैं? आज राहुल जी ने दिल्ली में बीजेपी का पूरा भाषण दोहराया। जनता को साफ-साफ बताएं कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच क्या समझौता हुआ है।”
“डर और बहादुरी पर ज्ञान मत दें”
राहुल गांधी द्वारा केजरीवाल पर “डरने” का आरोप लगाने पर, अरविंद केजरीवाल ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “मोदी जी तो शराब घोटाले जैसे फर्जी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं। लेकिन राहुल गांधी और उनके परिवार के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस जैसे ओपन-एंड-शट मामले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? रॉबर्ट वाड्रा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिली? डर और बहादुरी पर ज्ञान देने की बजाय जनता को सच बताएं। देश जानता है कि कायर कौन है और बहादुर कौन।”
पटपड़गंज सीट: सिसोदिया की जगह अवध ओझा मैदान में
दिल्ली की पटपड़गंज सीट, जिसे पिछले चुनावों में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जीता था, इस बार चुनावी चर्चा में है। आम आदमी पार्टी ने यहां से सिसोदिया की जगह जाने-माने शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इस सीट से अनिल चौधरी को मैदान में उतारा है।
दिल्ली चुनाव 2025: विवादों के बीच राजनीति गरमाई
जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस और आप के बीच जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है। पटपड़गंज की सीट जहां सिसोदिया ने बड़ी जीत दर्ज की थी, अब चर्चित चेहरों और आरोप-प्रत्यारोप के कारण सुर्खियों में बनी हुई है।