Navrashtra Bharat (4)

माकन ने बताया दिल्ली की दुर्दशा कारण

दरअसल, दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ एक श्वेत पत्र जारी किया है। इस दौरान अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के कमजोर होने और दिल्ली की दुर्दशा का एक बड़ा कारण 10 साल पहले कांग्रेस द्वारा केजरीवाल के नेतृत्व वाली पहली सरकार को समर्थन देना था। हालांकि, अजय माकन ने ये भी कहा कि यह उनके निजी विचार हैं।

केजरीवाल फर्जीवाल हैं- माकन

अजय माकन ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- “केजरीवाल को अगर एक शब्द में परिभाषित किया जा सकता है तो वह शब्द है “फर्जीवाल”। इस व्यक्ति की घोषणाएं सिर्फ फर्जीवाड़ा हैं, उसके अलावा और कुछ नहीं हैं।” माकन ने कहा कि केजरीवाल इन कामों को पंजाब में करके दिखाए क्योंकि वहां तो कोई उपराज्यपाल भी नहीं है। माकन ने सवाल किया कि केजरीवाल फर्जी वादे करके लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं?

केजरीवाल एंटी नेशनल हैं- माकन

अजय माकन ने अपने विचार से कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में दोबारा गठबंधन करके एक भूल की गई है। इस भूल को सुधारना जरूरी है। माकन ने कहा कि केजरीवाल जैसे व्यक्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता। केजरीवाल की कोई विचारधारा और कोई सोच नहीं। है वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। माकन ने कहा कि केजरीवाल ने सामान नागरिक संहिता, अनुच्छेद 370 और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भाजपा के साथ खड़े रहे। माकन ने कहा- “केजरीवाल एंटी नेशनल हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है सिवाय अपनी निजी महत्वाकांक्षा के।”

Please follow and like us:
RSS
Follow by Email
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *