
जयपुर (राजस्थान)। ग्रामीण महिलाओं एवं दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कोगटा फाउंडेशन एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रोजेक्ट उन्नति एक सराहनीय पहल साबित हो रहा है। प्योर इंडिया ट्रस्ट के सहयोग से पहले चरण में 16 उद्यमियों के व्यवसाय शुरू कराकर इस परियोजना की शुरुआत की गई, और इस वित्त वर्ष में 50 महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।

कोगटा फाउंडेशन के ट्रस्टी पुनीत जैन ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने आगे बताया कि प्रोजेक्ट उन्नति के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता, वित्तीय साक्षरता और आत्मविश्वास बढ़ाने से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस पहल के अंतर्गत विभिन्न गांवों में आटा चक्की, सिलाई सेंटर, किराना स्टोर, आचार निर्माण केंद्र, फल एवं सब्जी भंडार, मिट्टी बर्तन भंडार, मैचिंग सेंटर और टी स्टॉल जैसे स्वरोजगार केंद्रों की शुरुआत की गई है। उद्घाटन अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।

प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल ने बताया कि यह कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा देश के 14 राज्यों में सीएसआर के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत अब तक 5100 से अधिक महिलाएं उद्यमी बन चुकी हैं और हर साल 45 करोड़ रुपये से अधिक की आय अर्जित कर रही हैं। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसे प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा एक ग्रामीण इनक्यूबेटर की तर्ज पर विकसित किया गया है, जो महिलाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है और भारत की हर जरूरतमंद महिला को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर कोगटा फाउंडेशन से शीतल, सागर, बी. एन. विजय, अमित, सतेंद्र और प्योर इंडिया ट्रस्ट से प्रशांत पाल (सीईओ), भगवान सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर), मुकेश कुमार मीणा, राकेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह पहल न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है बल्कि दिव्यांगों को भी आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है